ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस पर सीएमएचओ ने निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले भर में चिकित्सा संस्थानों सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ पी सामर ने खटकड़ सीएचसी में जाकर एमसीएच एन दिवस का निरीक्षण किया निरिक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए साथ ही मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली । डॉ सामर ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को जिले में उप स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है इसमें गर्भवतियों, बच्चों का टीकाकरण कर पोषण को लेकर जागरुक किया जाता है। गुरुवार को एमसीएचएन डे के दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने पहुंचकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस सत्र का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ.सामर ने बतया की जिले मे 41 कोल्ड चेन पॉइंट्स है एम सि एच एन दिवस प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार क़ो मनाया जाता है ! डा सामर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टाफ को निर्देश दिए की नियमित टीकाकरण से कोई वंचित नहीं रह ना चाहिए। इसको लेकर आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम लोगों को जागरुक करें। छूटे हुए लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं। कोई भी बच्चा और गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित नहीं रहे टीकाकरण से वंचित बच्चो की सूची बनाकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करे। इस दौरान जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भी ओडीके एप के माध्यम से टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को सुधारने के निर्देश सीएमएचओ डॉ सामर ने उपस्थित स्टाफ को दिए। निरीक्षण के दौरान संस्था का स्टाफ साथ रहा ।