क्राइममध्य प्रदेश

कपडा व्यापारी और  पुलिस में झूमा झटकी व्यापारी को पीटते हुए ले गए थाने

      भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> 30 अप्रेल तक जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है इस दौरान सिर्फ किराना, सब्जी, दूध, फल आदि की छूट सिर्फ सुबह 7 बजे से 11 बजे यानी 4 घंटे के लिए राहत दी गई है, लेकिन इसका उल्टा असर हो रहा है ढ़ील के आड़ में सुबह से ही पूरा बाजार खुल रहा है और बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे है इससे संक्रमण की चैन टूटने वाली नहीं है और कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद नहीं हो रहा है। जिले सहित अंचलमें व्यापारियों में प्रशासनिक अफसरों का खौफ  नहीं है। वे सुबह के समय बाजार खोलकर व्यापार कर रहे हैं। रविवार की सुबह शहर के सदर बाजार में रेडीमेड कपडे की दुकानें खुली देखकर पुलिस जब बंद कराने पहुंची। इस समय संजू रेडीमेड व्यापारी की महिला पुलिस एसआई के साथ बहस हो गई। व्यापारी ने इस समय महिला एसआई से अभद्रता कर दी। इसी समय पुलिस बल के जवानों ने व्यापारी को दुकान से खींचकर सडक पर लाए और लाठियां भांजते हुए कोतवाली थाने ले गई। इस दौरान बाजार में हंगामा खड़ा हो गया।

रविवार सुबह करीब 10 बजे जब महिला पुलिस एसआई गीता सिकरवार गश्त पर पुलिस जवानों के साथ निकली। उन्होंने रेडीमेड की दुकानों को खुला देखा तो बंद करने लगी। तभी संजू रेडीमेड स्टोर के व्यापारी से दुकान बंद करने की बात कही तो वो बहस कर उठा। व्यापारी कहने लगा कि सब को परमिशन है तो मुझे क्यों नहीं, व्यापारी ने महिला पुलिस एसआई से अभद्रता की। इस दौरान पुलिस जवानों ने व्यापारी की हेकडी निकाल दी और दुकान से घीटकर सडक पर लाए। यहां व्यापारी को जमकर लाठियां भांजी। इसके बाद कोतवाली थाने ले गए। यहां व्यापारी की खैर खबर लेते हुए धारा 188 के तहत कार्रवाई की।