आगामी चुनावों में और अधिक मजबूती से लड़ने की आवश्यकता – सी.एल.प्रेमी

प्रवक्ता प्रेम शंकर बैरवा ने बताया कि बैठक में पंचायत राज व शहरी क्षेत्रों में हो रहे परिसीमन को लेकर बुलाई गई थी जिसमें सभी कार्यकर्ता 30 मार्च से 30 अप्रैल तक अपने अपने क्षेत्र की आपत्तियां संबंधित उपखंड कार्यालय में दे सकते है। बैठक में पूर्व मंत्री हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी पंचायती राज और शहरी निकाय चुनाव में अभी से लग जाए। परिसीमन किसी भी स्थिति परिस्थिति में हो जीत आपकी ही निश्चित है। विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहे।प्रभारी सचिव प्रतिष्ठा यादव ने परिसीमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी परिपत्र के बारे विस्तृत रूप से बताया।

बैठक को जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर,प्रदेश सचिव आनंदी लाल मीणा, प्रदेश सचिव गुड्डू कादरी,प्रदेश कांग्रेस सदस्य सत्येश शर्मा,प्रदेश कांग्रेस सदस्य चर्मेश शर्मा,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव जितेंद्र शर्मा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव लोचन गौतम,जिला उपाध्यक्ष चेतराम नागर, महासचिव चेतराम मीणा,रामलाल गोचर,जिला कोषाध्यक्ष जय कुमार बैरवा,प्रवक्ता जगरूप सिंह रंधावा,ब्लॉक अध्यक्ष राम किरण मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण बैरवा,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, पार्षद देवराज गोचर,प्रेम प्रकाश एवरग्रीन,सेवादल मुख्य संगठक राज कुमार सैनी,कर्मचारी नेता रविन्द्र चतुर्वेदी,मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार मीणा,प्रहलाद गोचर,सहित अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता आगामी पंचायत राज एवं शहरी निकाय चुनावों में हर परिस्थिति का सामना करते हुए सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करने में सक्षम है। बैठक का संचालन प्रवक्ता प्रेम शंकर बैरवा ने किया। बैठक में मंडल अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा,सरपंच राजकुमार मीणा,अशोक मीणा,पूर्व प्रधान राम नारायण बैरवा, पूर्व प्रधान मधु वर्मा,कांग्रेस नेता मुकेश दाधीच,वासुदेव नागर,वीरेंद्र लाटाला,शिवम गुर्जर,रिंकू पठान,वक्फ बोर्ड चेयरमैन इकरामुद्दीन बबलू,यासीन कुरैशी, डॉक्टर जुनैद अख्तर,देवकिशन मीणा,उपप्रधान रामहेत बैरवा,अमृत लाल गुर्जर,मुरली मीणा,निखिल सोनी, जिशान अली,आनंद सनाढ्य,भेरू लाल बैरवा,जितेंद्र जारवाल,अरविंद भूतिया,सरपंच महावीर मीणा,प्रवीण पटौदी,बाबू लाल मेघवाल, तसद्दुक हुसैन बोहरा,अरुण मीणा सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।