मध्य प्रदेश

नगर काँग्रेस ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शहरवासियों को प्रतिदिन आ रही परेशानियों को लेकर नगर कांग्रेस ने भाजपा सरकार की खामियां उजागर कर हुए डिप्टी कलेक्टर को एक दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया कि 1.भिंड से निकलने वाली नेशनल हाईवे 92 को 6 लेन का बनाया जावे और भिंड शहर के बायपास जो शहर के अंदर आ गया इससे दुर्घटनाये बढ़ गयी है इसलिए नया बायपास बनाया जावे। 2.भिंड शहर में जलसंबर्दन के तहत एवं सीवर लाइन के लिए खोदी गयी सड़को के कारण राहगीरों की आवागमन में परेशानी हो रही हैं इन स?कों का तत्काल मेन्टिनेंश कराया जावे। 3.भिंड जिला परिवहन अधिकारी अपने कार्यालय में आमजन को मिलते नही है जिससे ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कामो को लेकर परेशानी हो रही है जिला परिवहन अधिकारी की अपने कार्यालय में उपस्थित सुनिष्चित की जावे। 4.प्राइवेट स्कूल कोरोना काल मे पूरे साल बंद रहे है लेकिन शिक्षण संस्थाएं फीस छात्रों के अभिभाषको से फीस पूरे साल की ले रही है इस पर रोक लगाई जाए 5.भिंड शहर में नेताजी सुभाष चंद बोस तिराहे से भरोली तिराहे तक जगह जगह रेत माफियाओ द्वारा रेत का अवैध डंफ किया गया जिससे रोड पर निकलने वाले आमजन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है और रेमजा माहिर मूसावली के घाटों पर पनडुब्बियों से अवैध रेत उत्खनन हो रहा है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। 6. भिंड का नंबर वन जिला अस्पताल को शव वाहिका का उपलब्ध कराई जाए क्योंकि अभी हाल ही में कचरे की गाड़ी में एक शव को ले जाया गया जो एक अमानवीय की घटना है। 7. भिंड शहर के वार्ड नं 2  और 15 में पानी के पंप बार-बार खराब हो रहे हैं नई पंपों का उत्खनन कराया जाए। 8 शहर में बढ़ती हुई आबादी को दृष्टिगत रखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों सदर बाजार बतासा बाजार ग्वालियर इटावा रोड पुस्तक बाजार भूता बाजार बांग्ला बाजार अटेर रोड महावीर गंज में स्थानीय लोगों द्वारा  स्थाई,अस्थाई अतिक्रमण कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है जिसके चलते आम राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही लोगों का गंतव्य स्थल तक पहुंचने में काफी समय बर्बाद होता है। 9. शहर के वार्ड क्रमांक 11 18 23,30 सहित शहर के तमाम वार्ड में कचरा नहीं उठाया जा रहा है जिसके चलते लोग गंदगी के माहौल में जीने को मजबूर है अत: लोगों को गंदगी से राहत दिलाते हुए शहर में नियमित कचरा उठाया जाना सुनिश्चित किया जाए। 10 भिंड शहर में नालों की सफाई ना होने से नाले पूर्णता चौक हो गए हैं जिसके चलते शहर के विभिन्न वार्डों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है क्योंकि लोगों के घरों के निकास विकास का पानी नालों में ना पहुंचकर घरों के बाहर एकत्र होकर गंदगी फैल रही है आता शहर के नालों की सफाई कराई जावे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल वरिष्ठ नेता डॉ राधेश्याम शर्मा विनोद पंडित अनिल भारद्वाज, रेखा भदोरिया, ममता मिश्रा, राजमणि शर्मा, पिंकी जाटव, रीना चौहान, राजेंद्र यादव, दर्शन सिंह तोमर, प्रताप सिंह यादव, कल्लू, प्रमोद दीक्षित अनीस कुरैशी, बिज्जू यादव, अजय कुमार, रामजी लाल शाक्य, चंद्रपाल परिहार, राहुल सिंह कुशवाह, संजीव बरुआ, दीपचंद तिवारी, कुलदीप भारद्वाज, पवन शर्मा, कमल सिंह शाक्य, अजय विमल, मनोज जैन, सुमित शर्मा, अरविंद सोनी निधि जाटव, मोहर सिंह आगरैया, हिम्मत सिंह हरिऔध, वीर प्रकाश श्रीवास्तव, पिंटू शर्मा विनोद जाटव गोविंद शाक्य दीपू दुबे छोटे सिंह शाक्य राजवीर खन्ना इंजीनियर राजू लोधी, अंकित तोमर, कमलेश जाटव, योगेश कुमार शाक्य, शिवांश शर्मा, प्रियांशु यादव आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com