बाल अधिवक्ता करेंगे बाल संसद गठन व उन्मुखीकरण- रामजीशरण राय
साउथ-सेंट्रल जोन टीओटी (TOT) एवं टीओसी (TOC) कार्यक्रम संपन्न
दतिया जिले से 2 एनीमेटर व 4 चाइल्ड एडवोकेट्स उपस्थित रहे
मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 38 एनीमेटर व चाइल्ड एडवोकेट्स
दतिया @rubarunews.com >>>>>>>>>>>>>> सतत विकास लक्ष्य (SDG’s) बच्चों के अनुसार अधिकारों पर उन्मुखीकरण करने एवं संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता (UNCRC) के अनुसार बच्चों को प्रदान किए जाने वाले बाल अधिकारों के बारे में बाल अधिवक्ताओं (चाइल्ड राइट एडवोकेट) को मध्य प्रदेश के चयनित जिलों में साउथ-सेंट्रल टीओटी & टीओसी कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक संस्था, नई दिल्ली तत्वाधान में समर्थन सेंटर भोपाल में आयोजित किया गया।
आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं संवाद कार्यक्रम में साउथ-सेंट्रल जोन कोऑर्डिनेटर समन्वयक प्रांशु कुशवाह, नॉर्थईस्ट जॉन कोऑर्डिनेटर निकिता, साउथ जोन कोऑर्डिनेटर अभिषेक, प्रोग्राम मैनेजर अमित सहित अन्य स्रोत व्यक्ति प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।
प्रत्येक द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोक प्रशिक्षकों स्रोत व्यक्तियों द्वारा सत्रवार प्रशिक्षण प्रदान करते हुए बाल अधिकारों का बाल मुद्दों, बाल पैरवी, बाल वकालत से संबंधित व्यापक जानकारी दी साथ ही बाल संसद के गठन उसके संचालन बाल संसद के कार्य एवं बाल संसद की विभिन्न गतिविधियों को व्यापक रूप से प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षण में खेल गतिविधियों, पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन, समूह चर्चा, रौल प्ले आदि के माध्यम से प्रभावी प्रशिक्षण देकर चाइल्ड एडवोकेट्स तैयार किए ताकि प्रदेश में बाल वकालत हो सके। शासकीय व शासन स्तर से संचालित कार्यक्रमों योजनाओं व अभियानों में बच्चों की प्रभावी सहभागिता हो सके। नीति निर्धारक बच्चों की आवाज को निर्णय लेते समय समाहित करें।
प्रशिक्षण में संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता, बाल संसद, बाल संसद निर्वाचन प्रक्रिया, बालहित में संचालित केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभाग एवं उनके द्वारा योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में सहभागी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ताकि बाल एडवोकेट बाल संसद के साथ मिलकर चाइल्ड एडवोकेसी करते हुए बाल अधिकारों एवं मुद्दों पर कर करेंगे।
प्रत्येक नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में दतिया जिले से एनीमेटर के रूप में स्वदेश ग्रामोत्थान नवांकुर संस्था दतिया के रामजीशरण राय, चाइल्ड एडवोकेट कु. ब्रिजकुँवर पाँचाल, सुमित परिहार व जवाहरलाल नेहरू युवा मण्डल (मेन्टर यूथ क्लब) दतिया के एनीमेटर बलवीर पाँचाल, चाइल्ड एडवोकेट सूरज कुशवाहा, सूरज केवट के साथ ही राजगढ़ श्रीमती रजनी प्रजापति, निकिता मेवाड़े ग्वालियर श्री प्रकाश निमराजे, सुश्री सानिया खान, पन्ना से हरिनारायण द्विवेदी, श्रीमती भानू, मंडला संतोष भाँवरे, टीकमगढ़ मनोहर केवट, भोपाल सम्राट सोनकर, उमरिया से सचिन विपक्षी, श्रीमती माया उपाध्याय, श्रीमती कृष्णा विश्वकर्मा सहित 18 जिलों के 38 एनीमेटर व चाइल्ड एडवोकेट्स उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी स्वदेश नवांकुर संस्था/ सोशल एक्टिविस्ट दतिया रामजीशरण राय ने दी।