राजस्थान

विद्यार्थियों तक पहुंच रहा मुख्यमंत्री का संदेश कोरोना जागरूकता अभियान

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इससे सुरक्षा के उपाय अपनाने की मुख्यमंत्री की अपील का वितरण शिक्षण संस्थानों में किया जा रहा है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में मुख्यमंत्री की अपील के पंफलेट का वितरण किया गया। पंपलेट में लिखे संदेश का कक्षाओं में वाचन कर विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि वे इस संदेश को व्यवहार में अपनाएं और सजग रहते हुए कोरोना से अपना एवं अपने परिचितों परिवार जनों का बचाव करें। विद्यार्थियों ने इस संदेश को प्रेरणादायक बताया और इस पहल की सराहना की।
मास्क लगाएं हाथ धोएं
कोरोना संक्रमण के मामले फिर से आने पर जागरूकता गतिविधियां तेज हो गई हे। आमजन को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा माइक के माध्यम से मास्क लगाने, आवश्यक दूरी रखने तथा बार-बार हाथ धोने का संदेश प्रसारित किया जा रहा है।