राजस्थान

जिला कलेक्टर ने किया कुंवारती मंडी का निरीक्षण

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति कुंवारती का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर ने मंडी समिति परिसर का निरीक्षण कर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केन्द्र, प्लेटफाॅर्म, किसानों के लिए बैठने हेतु छाया, पानी आदि सभी इंतजाम जांचे। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने से पूर्व ये सभी इंतजाम कर लिए जांए। खरीद के दौरान ऐसी व्यवस्था बनाई जाए किसानों को कोई परेशानी ना हो तथा मंडी में आवागमन आदि व्यवस्थाएं प्रभावित ना हों। जिला कलक्टर ने मंडी परिसर में अपूर्ण एवं प्रस्तावित कार्यो की जानकारी ली तथा इन्हें पूरा कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कलक्टर ने व्यापारियों एवं किसानों से बातचीत भी की एवं उनकी समस्याएं जानकार समाधान के लिए मंडी सचिव को निर्देश दिए।
इस दौरान मंडी सचिव आर.बी. यादव ने बताया कि अपूर्ण कार्यो के सम्बन्ध में कुछ प्रस्ताव लम्बित हैं तथा कुछ प्रस्ताव भिजवाएं जाने हैं।
—-