
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-दिगंबर जैन खंडेलवाल (सरावगी) समाज महावीर जयंती महोत्सव समिति की ओर से 11 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज सोमवार को दौड़ प्रतियोगिता से होगा। यहां हायर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न वर्गों के लिए दौड़ सहित रस्सा कस्सी प्रतियोगिता होगी। 11 दिनों तक चौगान जैन मंदिर में चलने वाले कार्यक्रमों की पुस्तक का रविवार को आर्यिका 105 सत्यमति माता जी एवं आर्यिका 105 हेमश्री मति माताजी संघ के सानिध्य में समाज के पदाधिकारियों ने विमोचन किया। महोत्सव संयोजक संजय पाटनी व पारस पाटनी ने बताया कि महोत्सव के तहत सोमवार को चौगान जैन मंदिर में झंडारोहण होगा। 1 अप्रैल को अस्पताल में सेवा भाव कार्य,4 को कैरम प्रतियोगिता 15 वर्ष तक एवं 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए एवं सतोलिया प्रतियोगिता 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए,6 अप्रैल को रात 8 बजे से जूनियर वर्ग के लिए कौन बनेगा त्रिशला राजा सिद्धार्थ व सीनियर वर्ग के लिए कौन बनेगा त्रिशला माता,8 अप्रैल को दोपहर 2 बजे मेहंदी प्रतियोगिता एवं 9 अप्रैल को रात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। महोत्सव उप संयोजक सुरेंद्र छबड़ा व समाज के उपाध्यक्ष सुनील बाकलीवाल ने बताया कि 10 अप्रैल को महावीर जयंती महोत्सव के तहत रात 7.30 बजे से संगीतमय महाआरती,भजन संध्या एवं पारितोषिक वितरण समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। पुस्तिका विमोचन के दौरान सह मंत्री पदम पाटनी, सलाहकार पारस अजमेरा , दीपक गंगवाल,जिला सरावगी समाज के उप मंत्री प्रमोद गंगवाल,आदान प्रदान कोष अध्यक्ष राजेंद्र छाबड़ा,रमेश बड़जात्या, रमेश पटौदी महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रेश छबड़ा, कोषाध्यक्ष शकुंतला बड़जात्या , एकता कासलीवाल सहित समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।
Related