ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

इस अभियान से सहरिया समाज से मिटेगी भ्रान्तिया लोग होंगे टीकाकरण को प्रेरित- रूपेश उपाध्याय

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- महात्मा गाँधी सेवा आश्रम संस्था के द्वारा BMZ तथा  WHH संस्था के सहयोग से संचालित पोषण समृद्ध ग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत कराहल विकासखंड  के १०० ग्रामों में चलायी जा रही है. जिसके अंतर्गत ग्रामीणों में कोविड के प्रति  जागरूकता लाने, टीकाकरण के लिए प्रेरित करने तथा नियमित हाथ धुलाई को व्यव्हार में लाने के उद्देश्य से कोरोना जागरूकता रथ एवं साबुन वितरण कार्यक्रम का  शुभारंभ एडीशनल कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, SDM श्योपुर श्री विनोद सिंह, SDM कराहल श्री बिरजेंद्र यादव, असिस्टेंट डाइरेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ऋषि सुमन, महात्मा गाँधी सेवा आश्रम प्रबंधक श्री जयसिंह जादौन तथा  वरिष्ठ समाज सेवी कैलाश  पाराशर जी के द्वारा ५ जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रबाना किया
3औऱ अपने संदेश में एडमिशन कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय जी ने कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान से सहरिया समाज में आएगा सकारात्मक परिणाम समाज से मिटेगी भ्रान्तिया लोग होंगे टीकाकरण को प्रेरित

 

यह जागरूकता अभियान आगामी १० दिनों तक चलेगा और प्रतिदिन १० गांवों के हर एक मोहल्लो में जायेगा। जागरूकता रथ के साथ संस्था से जुड़े स्वयंसेवी और स्वसहायता समूह की महिलाये, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के सहयोग से लोगो को मास्क पहनने, टीकाकरण कराने, २ गज की दुरी रखने,  बार बार साबुन से हाथ धोने का सन्देश लाउडस्पीकर के माध्यम से देते हुए प्रेरित किया जावेगा।

५ वर्ष तक के  १२५०० बच्चों में हाथ धोने की आदत डालने के उद्देश्य से हर बच्चे को ६ साबुन कुल ७५००० साबुन प्रदान किये जायेंगे। इस मौके पर महात्मा गाँधी सेवा आश्रम कराहल के कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत थोरात, कृषि विशेषज्ञ आशीष यादव, पोषण विशेषज्ञ शबनम अफगानी, नीरज श्रीवास्तव, संदीप भार्गव, मुकेश सेन और लोकेन्द्र बैरवा आदि उपस्थित रहे.