खेलमध्य प्रदेशश्योपुर

जिला स्तरीय ओलम्पियाड के विजेताओं को प्रमाण पत्र भेंट Certificates presented to the winners of the district level Olympiad

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर संजय कुमार द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा वर्ष 2022-23 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किये गये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर  वायएस तोमर, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  एमपी पिपरैया आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा ईशु गोयल मिडिल स्कूल गोहटा, अभिनव बाथम उत्कृष्ट विद्यालय विजयपुर, इच्छा शर्मा मिडिल स्कूल सहसराम, नितिन शर्मा मिडिल स्कूल बांगरोद, लवकुश रावत मिडिल स्कूल रनावद, यदुराज मीणा मिडिल स्कूल बिचगावडी, देवेन्द्र रावत मिडिल स्कूल हीरापुर, आशुतोष प्रजापति हाईस्कूल बडौदाराम, शिवानी ठाकुर हाईस्कूल पहेला, श्यामसुन्दर मीणा हाईस्कूल बडौदाराम, नितिन शर्मा मिडिल स्कूल बांगरोद, आयुषी बामोडिया गर्ल्स स्कूल वीरपुर, अश्विन गुर्जर ईजीएस शाला नसीहर, अरूण जाटव मिडिल स्कूल परतवाडा, अनामिका बैरवा प्रायमरी स्कूल एकतापुरा, भरत मीणा ईजीएस शाला गोपालपुरा, रचना गुर्जर प्रायमरी स्कूल सूण्डी, विनित रावत प्रायमरी स्कूल दिमरछा, पियुष मीणा ईजीएस शाला माता का पुरा एवं तनुज सिंहल मिडिल स्कूल इकलौद को विभिन्न विषयों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र भेंट किये गये।

जिला स्तरीय ओलम्पियाड के विजेताओं को प्रमाण पत्र भेंट Certificates presented to the winners of the district level Olympiad

वर्ष 2023-24 के लिए ओलम्पियाड प्रतियोगिता 25 अगस्त से
जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 के लिए 25 अगस्त को 29 जनशिक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। डीपीसी डॉ पीएस गोयल ने बताया कि कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक तथा कक्षा 6,7, 8 के लिए प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिले में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 2 से 8 तक के 11 हजार 323 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होगे। श्योपुर विकासखण्ड में 04 हजार 240, विजयपुर में 04 हजार 59 तथा कराहल में 03 हजार 24 विद्यार्थी सम्मिलित होगे।