मध्य प्रदेशश्योपुर

प्रेम और भाईचारे से व्यतीत करें जीवन -स्वामी शिवस्वरूपानंद Live life with love and brotherhood – Swami Shivswaroopanand

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मप्र शासन, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित 11 दिवसीय स्नेह यात्रा आज सोमवार को छटवे दिन विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम ओछापुरा, मोरेका, घमलोकी, बसोना आदि ग्रामों में पहुंची, जहां जोधपुर से आये संत श्री आचार्य पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 डॉ स्वामी शिवस्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा अपने प्रवचनो से ग्रामीणजनों को लाभान्वित किया गया।
स्नेह यात्रा में मुख्य रूप से आचार्य पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री डॉ स्वामी शिवस्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि समाज में सभी को प्रेम और भाईचारे के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। मानव सेवा भी एक धर्म है, समाज एवं समुदाय में किसी व्यक्ति को आवश्यकता पढने पर अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करना चाहिए। एक दूसरे की सेवा से ही स्वच्छ समाज का निर्माण होता है। जीवन को सरलता से व्यतीत कर हम एक दूसरे के सहयोगी बनकर आगे बढ़े।

प्रेम और भाईचारे से व्यतीत करें जीवन -स्वामी शिवस्वरूपानंद Live life with love and brotherhood – Swami Shivswaroopanand

यात्रा के दौरान प्रकांड विद्वान श्री कृष्णमित्र  द्वारा भी प्रवचन के माध्यम से उपकृत किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् श्रीमती नेहा सिंह, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती साहीन परवीन, पैसा ऐक्ट जिला समन्वयक  रामगोपाल उमरैया, रघुराज सिंह राजावत सहित जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (सीएमसीएलडीपी) के मेंटर्स आदि उपस्थित थे।