राजस्थान

कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न.Annual function and prize distribution ceremony held in Kanya Mahavidyalaya

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह विधायक अशोक डोगरा  के मुख्यातिथ्य और पीजी कॉलेज के प्राचार्य एनके जेतवाल  की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एबीवीपी की पूर्व प्रान्त मंत्री गुंजन झाला तथा विशिष्ट अतिथि एबीवीपी के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घासी लाल गुर्जर रहे।

कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न.Annual function and prize distribution ceremony held in Kanya Mahavidyalaya

कार्यक्रम में छात्रा संघ परामर्शदाता मनीलता पचानोत, छात्रसंघ अध्यक्ष निशा हाडा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी मीणा, महासचिव निशा शर्मा, संयुक्त सचिव रसीला गुर्जर भी मंचासीन रहे। प्राचार्य आर. एन. सोनी ने वार्षिक प्रतिवेदन और स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक अशोक डोगरा ने ने महाविद्यालय में छात्रा सुविधाओं एवं ग्रीन रूम बनाने के लिए 11 लाख रूपये अनुदान की घोषणा की। मुख्य वक्ता गुंजन झाला ने नारी शक्ति, महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय उद्बोधन में पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. एन. के. जेतवाल ने महाविद्यालय में नेक करवाये जाने से सम्बन्धित बहुमूल्य सुझाव दिये। छात्रसंघ अध्यक्ष सुश्री निशा हाड़ा संयुक्त सचिव निशा शर्मा एवं उपाध्यक्ष लक्ष्मी मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच अतिथियों ने वर्षपर्यन्त सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाली छात्राओं सहित सन 2021-22 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्काउट व खेलकूद आदि में सर्वश्रेष्ट रही छात्राओं को भी पुरस्कार से सम्मानित किया। मंच संचालन व्याख्याता वीरमदेव और चंपा अग्रवाल ने तथा छात्र परामर्शदाता मनीलता पंचानौत ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. संदीप यादव, डॉ. आशुतोष बिडला, विनोद कुमार मीणा, डॉ. हेमराज सैनी, जार. पी. गुप्ता, अरुणा अग्रवाल, रवि चोपदार व रवि वैष्णव सहित छात्राऐं मौजूद रही।