मध्य प्रदेशश्योपुर

उप निर्वाचन: सरपंच पद के परिणाम घोषित By-election: Sarpanch post results announced

   श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा के निर्देशन में उप निर्वाचन के तहत श्योपुर जिले की 5 पंचायतो में संपन्न हुए, सरपंच पद के निर्वाचन की मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिये गये है। श्योपुर विकासखण्ड की तीन पंचायतो के लिए मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में तथा विजयपुर विकासखण्ड की दो पंचायतो के के लिए मतगणना शासकीय आईटीआई कॉलेज विजयपुर में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। मतगणना के बाद रिटर्निग आफीसर द्वारा परिणाम घोषित कर दिये गये है।
तहसीलदार एवं रिटर्निग आफीसर श्योपुर  संजय जैन ने बताया कि श्योपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जैनी में  रामभरत मीणा, ग्राम पंचायत सेवापुर में श्रीमती कमली बाई प्रहलाद मीणा एवं ग्राम पंचायत छोटाखेडा में  बाबूलाल सरपंच पद पर सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजयी रहे है। तहसीलदार एवं रिटर्निग आफीसर श्री अर्जुन सिंह भदौरिया ने बताया कि विजयपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत काठोन में  कुलदीप सिंह जादौन एवं ग्राम पंचायत गोपालपुर में श्रीमती मीरा सरपंच पद पर विजयी रही है।

उप निर्वाचन: सरपंच पद के परिणाम घोषित By-election: Sarpanch post results announced

 घोषित परिणामों के अनुसार ग्राम पंचायत जैनी में सरपंच पद के लिए  रामभरत मीणा (विजयी) को 664,  धर्मराज मीणा (निकटतम) को 371,  हेमचंद मीणा को 302,  वीरप्रकाश मीणा को 288,  रमाशंकर मीणा को 115,  रामहेत को 114,  रामबलवान मीणा को 112, देशराज मीणा को 89,  मनमोहन को 45,  रमेश को 34,  शिवकुमार मीणा को 16,  मुकेश मीणा को 13 एवं श्रीमती सुनीता राव को 11 मत प्राप्त हुए है।
ग्राम पंचायत सेवापुर में श्रीमती कमली बाई मीणा (विजयी) को 355, श्रीमती कौशल्या बाई (निकटतम) को 349, श्रीमती गिरजा मीणा को 203, श्रीमती भूरी राजू सुमन को 136, श्रीमती पप्पूडी नरेश को 97, श्रीमती प्रियंका मीणा को 58, श्रीमती रामधारा बाई सुमन को 07, श्रीमती लल्ली अमर सिंह मीणा को 05 मत प्राप्त हुए।
ग्राम पंचायत छोटाखेडा में  बाबूलाल (विजयी) को 274,  रणवीर मीणा (निकटतम)  को 265, श्री रामप्रकाश मीणा को 209,  मुकलेश मीणा को 165 एवं  राममूरत को 162 मत प्राप्त हुए।
ग्राम पंचायत गोपालपुर में श्रीमती मीरा (विजयी) को 1182, श्रीमती रामश्री (निकटतम) को 742, श्रीमती कटोरी को 177, श्रीमती सरोज को 11 तथा ग्राम पंचायत काठोन में सरपंच पद के लिए डाले गये मतो में  कुलदीप सिंह जादौन (विजयी) को 492,  बदन सिंह (निकटतम) को 437,  गंभीर सिंह जादौन को 259,  जगदीश को 197,  महेन्द्र सिंह यादव को 196,  मांगी को 66,  ध्यानेन्द्र सिंह जादौन को 41 एवं  सहेन्द्र सिंह को 01 मत प्राप्त हुआ है।