ताजातरीनराजस्थान

बूंदी की बेटी का चित्तौड़ में समाज के द्वारा सम्मान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-
जिला माहेश्वरी महिला संगठन चित्तौड़गढ़ द्वारा गांधीनगर महेश वाटिका में समाज की महिलाओं द्वारा बैठक का आयोजन हुआ जिनमें सभी पदाधिकारी ने अपना परिचय दिया. तथा आगे की कार्यकारिणी के बारे में विचार व्यक्त किया..
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कृष्णा समदानी , जिला सचिव रितु सोडाणी जी, समेत समाज की अनेक विभूतियां सम्मिलित हुई उसमें ज्योतिषाचार्य तथा टैरो कार्ड रीडर सोमा महेश्वरी को आमंत्रित करके प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया सोमा महेश्वरी को यह प्रशस्ति पत्र उनको दिल्ली में प्राप्त गोल्ड मेडल मिलने पर तथा टैरो एक्सपर्ट अवार्ड मिलने पर प्रदान किया गया. खबर सुनकर सोमा माहेश्वरी परिजनों में हर्षोल्लास है