आम मुद्देराजस्थान

फल सब्जियों व कृषि आदानो के सुगम परिवहन के लिए एग्री ट्रांसपोर्ट कॉल सेंटर शुरू

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य में फल सब्जी तथा आवश्यक कृषि आदान के परिवहन को सुगम बनाने के लिए एग्री ट्रांसपोर्ट कॉल सेंटर सुविधा आरंभ की गई है । इस सुविधा के माध्यम से राज्यों के मध्य सब्जी फल जैसे जल्दी खराब होने वाले खाद्य पदार्थों तथा आवश्यक कृषि आदानो जैसे खाद बीज पेस्टिसाइड्स इत्यादि का परिवहन सुगम हो सकेगा                      जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि उक्त वस्तुओं से जुड़े व्यवसाई ट्रांसपोर्टर ड्राइवर रिटेलर इत्यादि अपनी आवश्यकता और परेशानी के संबंध में कॉल सेंटर पर सूचना दर्ज करा सकते हैं । इसके लिए कॉल सेंटरके टोल फ्री नंबर 18001804200 तथा 14488 पर किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल फोन से कॉल किया जा सकता है । लॉक डाउन के दौरान उक्त वस्तुओं के परिवहन की समस्याओं से जूझ रहे ड्राइवर व्यवसाई रिटेलर्स ट्रांसपोर्ट और इससे जुड़े अन्य इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं । जिन्हें उक्त वस्तुओं के अंतर राज्य परिवहन मैं समस्याएं आ रही हैं वह इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं । काल सेंटर द्वारा व्हीकल या कंसाइनमेंट की विस्तृत सूचना तथा चाही गई मदद के बारे में राज्य के सक्षम अधिकारी को अवगत कराया जाएगा और आवश्यक स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थाएं की जाएंगी ।