ताजातरीनराजस्थान

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी की ओर से ब्लड डोनेट कैंप आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-1500 वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी की ओर से रविवार को रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अंजुमन इस्लामिया कमेठी के प्रवक्ता शाहरुख अत्तारी ने बताया कि इस शिविर में मुस्लिम समाज के लोगो ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। उन्होंने कहा था कि 200 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा था लेकिन शिविर में लक्ष्य से अधिक 201 युनिट रक्त संग्रह हुआ है। शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं और युवतियों ने भी बड़ी संख्या में ब्लड डोनेट किया। प्रोग्राम संयोजक इरफान ईलु पार्षद ने बताया कि इंसानियत क़ी खिदमत में कमेटी हमेशा आगे रहती है। कमेटी ने रक्दान शिविर लगाने का निर्णय किया था। इस अवसर पर कमेटी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा भी पहुँचे

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा भी पहुँचे। विधायक का कमेटी की और से पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया। विधायक ने रक्तदान का पुनीत कार्य बताते हुए सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम किसी को भी जीवन दान दे सकते है।

प्रोग्राम संयोजक इरफान अंसारी (इलू) और सह संयोजक मोहसिन बैग तथा हाजी महमूद गौरी कल्लन की सरपरस्ती में आयोजित किये गये कैंप में बून्दी विधायक श्री हरिमोहन जी शर्मा, अरबन बैंक चेयरमैन श्री सत्येश शर्मा, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, शैलैश सोनी, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, मोलाना गुलाम गौस, इमरान कादरी, डाक्टर जुनैद, रेडक्रास सोसायटी सचिव अशोक विजय, डा. आबिद अंसारी सहित बून्दी के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

बल्ड डोनेशन कैंप में मुस्लिम युवाओं के साथ-साथ हिंदू भाइयों ने भी रक्तदान किया रवि तन्ना आ. अशोक, नरेश कुमावत आ. बृजराज, बबलू बसवाल आ. शंकरलाल, आनन्द बोहरा आ. सुकुमार, अंशुल आ. चन्द्र प्रकाश, दिपक आ. नरेश सहित सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया

प्रोग्राम में अंजुमन इस्लामिया समिति बून्दी की जानिब से प्रकाशित मैग्जीन 2024-25 का भी बून्दी विधायक श्री हरिमोहन जी शर्मा ने विमोचन किया। प्रोग्राम को सफल बनाने में अंजुमन इस्लामीया समिति बून्दी के सरपरस्त जनाब हाजी नूरुद्दीन एडवोकेट, सदर हैदर अली एडवोकेट, नायब सदर जनाब हाजी महमूद गौरी कल्लन, सगीर मोहम्मद एडवोकेट, रईस चौधरी, महासचिव मोहम्मद शरीफ एडवोकेट, सचिव जावेद भाई, खंजाची गुलाम रसूल, नायब खजांची जलालुद्दीन अंसारी, जाकीर भाई फेब्रीकेशन, हमीद भाई, दानिश खान, शाहरुख अत्तारी, रईस शोकर, मोहम्मद शाकिर, राशिद बैग, रेहान ज्वैलर्स, रहमान अब्बासी, रिजवान, रियाज अली, असलम कुरेशी, हफीज मिर्जा, अजमुद्दीन ठेकेदार, रफीक अब्बासी, आबिद हुसैन, एजाज रिज्वी, शौकिन कुरेशी मौजूद रहे

अंजुमन इस्लामीया समिति बून्दी की जानिब से सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने के साथ ही बल्ड बैंक बून्दी और चिकित्सालय टीम का शुक्रिया अदा किया गया।