ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

भाजपा की विशाल दुपहिया वाहन रैली आज

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा के समर्थन में गुरूवार को विशाल दुपहिया वाहन रैली निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियों में आज दिन भर पूर्व सभापति महावीर मोदी के नेतृत्व मे भाजपा पार्षद व भाजपा के अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता जुटे रहे। मोदी ने बताया कि वाहन रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और वह अपने साथियों सहित रैली में भाग लेंगे। मोदी के अनुसार यह वाहन रैली गुरूवार को सुबह 10 बजे मंशापूर्ण गणेश जी से शुरू होगी जो बालचंदपाड़ा, सूरज जी का बड़, नाहर का चौहट्टा, सदर बाजार, चौमुखा बाजार, इन्द्रा मार्केट, कोटा रोड़, सब्जीमण्डी रोड़, देवली रोड़, एक खंभे की छतरी, तीन बत्ती चौराहे से होती हुई नैनवां रोड़ गेट नंबर 6 पर पहुंचेगी। वाहन रैली में शामिल कार्यकर्ता गले में केसरिया दुपट्टा व हाथों में भाजपा का झण्डा थामे नारेबाजी करते हुए चलेंगे।