राजस्थान

बूंदी सभापति के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर भाजपा व भारतीय सिंधु सभा ने सौंपा ज्ञापन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  गत दिनों बून्दी नगर परिषद सभापति द्वारा नेता प्रतिपक्ष के साथ नंदीशाला निर्माण के वायरल हुए ऑडियो में किए गए दुर्व्यवहार पर बूंदी सभापति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिला कलेक्टर बून्दी को भाजपा बूंदी शहर अध्यक्ष महावीर खंगार के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष छीतरलाल राणा ने सभापति मधु नुवाल के द्वारा नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी से किए गए दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस दुर्व्यवहार से सभी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हैं। इन्होंने कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी अनिल जैन तालेड़ा ने बताया कि बूंदी नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवनी के द्वारा गौ सेवकों के धरने में पहुंचकर नंदी शाला निर्माण के लिए सभापति मधु नुवाल को फोन किया था। जिस पर सभापति ने फोन पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी से अभ्रद्रता एवम बतमीजी से फोन पर बात की। जिसकी रिकॉर्डिंग भी वायरल हो चुकी है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी में रोष व्याप्त है। इस दौरान पार्षद त्रिलोक कुमावत,नवीन सिंह, हरिशंकर सैनी, मनीष सिसोदिया,कुलवंत नायक, एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत वर्मा, के पाटन के मीडिया सह संयोजक प्रवीण सिसोदिया आदि मौजूद रहे। वहीं सभापति द्वारा नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी के साथ अमर्यादित तरीके से बात करने और दुर्व्यवहार पर प्रशासनिक जांच व कार्यवाही करने की मांग को लेकर भारतीय सिंधु सभा के कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए जिला कलेक्टर बूंदी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष महेश जैसानी, कोषाध्यक्ष धर्मदास नारवानी,  किशन धनवानी राम गुरबाणी, हरीश कालरा, वीरू नागदेव समेत समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।