क्राइममध्य प्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब खपाने से पहले पुलिस ने पकड़ी शराब बनाने की फैक्ट्री, जब्त की 15 लाख रुपये की मदिरा

-मंत्री के गांव में संचालित हो रही थी अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री, गोरमी पुलिस ने की कार्रवाई
मेहगांव। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी आर के एस राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने के लिये संदीप सिंह पुत्र बिहारी सिंह भदौरिया निवासी अकलौनी अपने घर के अंदर भारी मात्रा में फैक्ट्री लगाकर शराब का अवैध निर्माण कर रहा है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा ने मय फोर्स के ग्राम अकलौनी में संदीप भदौरिया के मकान में दबिश दी, तो संदीप भदौरिया व शैलू भदौरिया मौके से पुलिस को देखकर अंधेरे का लाभ लेकर भाग गए।
यह सामग्री की गई जब्त
पुलिस की कार्रवाई के दौरान संदीप के घर से 84 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 16 पेटी देशी मशाला, 4 ड्रग ओपी ( 805 लीटर ) व रेपर देशी मशाला एवं देशी मदिरा प्लेन के 4 हजार, ढक्कन 5 हजार, पैकिंग की शील 1. फिल्टर करने छलनी 1, ढक्कन लगाने की मशीन 1. खाली प्लास्टिक के क्वार्टर 5 हजार, गत्ता 1 हजार 500, पानी की केन 4 भरी एवं 10 खाली . एक प्लास्टिक का ड्रम आधा कटा हुआ, एक ड्रम खाली प्लास्टिक का समस्त सामग्री कुल कीमती 15 लाख रुपये की जब्त की गई।
कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका
गोरमी थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र शर्मा, उनि सुनील सिकरवार, उनि वैभव तोमर कार्य सउनि पूरन बघेल, कार्य. सउनि सुरेश शुक्ला , कार्य. प्रआर 1070 रामौतार कार्य. प्रआर 295 आर मनीष, आर. 293 शेर सिंह आर. 1126 रविन्द्र आर. 949 कोमल, आर. 543 कुन्ती तोमर की सराहनीय भूमिका रही।