आम मुद्देमध्य प्रदेश

सिटी सेंट्रल स्कूल में पढ़े छात्र ने रचा कीर्तिमान, यूपीएससी (एनडीए) इंडिया में प्राप्त की 22 वीं रैंक

भिण्ड। जिले के सर्वोत्कृष्ट सिटी सेंट्रल स्कूल के छात्र अभिनवसिंह भदौरिया ने यूपीएससी (एनडीए) परीक्षा में देश में 22वां स्थान प्राप्त कर स्कूल और भिंड का नाम रोशन किया है। वर्तमान में अभिनव राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून में अध्ययनरत है। अभिनव के पिता का नाम धनेंद्र सिंह भदौरिया है जो कि मध्य प्रदेश पुलिस में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में इंदौर में पदस्थ हैं। अभिनव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिटी सेंट्रल स्कूल के हॉस्टल में रहकर पूर्ण की और उसके बाद मिलिट्री स्कूल देहरादून में अध्ययन करने चले गए। अब यहां से पास आउट होकर खडकवासला पुणे में अध्ययन प्राप्त करेंगे। अभिनव के दादा जी एक किसान थे और उनका नाम रामगोपाल भदौरिया जो अंगदपुरा अटेर निवासी हैं।
अभिनव की इस सफलता पर न केवल उनके परिजन बल्कि स्कूल प्रबंधन भी गौरवांवित है। सिटी सेंट्रल स्कूल के संस्थापक संरक्षक राजेश शर्मा ने अभिनव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष जताया है इसके अलावा इस अवसर पर स्कूल में बच्चों को मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई एवं स्कूल के संचालक आलोक शर्मा व पुनीत शर्मा, प्राचार्य मनोज मिश्रा व दिनेश भदौरिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।