कैंसर के बचाव हेतु अभियान में सहभागी बनें- डॉ. चक्रपाणि अवस्थी
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में कैंसर जनचेतना संगोष्ठी सम्पन्न
तम्बाकू से बने पदार्थों के उपयोग से दूर रहें- डॉ एस.एन. शाक्य सिविल सर्जन
कैंसर के बचाव हेतु अभियान में सहभागी बनें- डॉ. चक्रपाणि अवस्थी
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>> विश्व कैंसर दिवस- 2021 के अवसर पर “मैं हूँ और मैं रहूँगा अभियान” के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में कैंसर जनचेतना संगोष्ठी का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में किया गया।
आयोजित संगोष्ठी में डॉ. डॉ. एस.एन.शाक्य सिविल सर्जन, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. चक्रपाणी अवस्थी नोडल कैंसर, डॉ. विशाल वर्मा नोडल NCD, डॉ. केके अमरया नोडल NTCP, अनामिका मौर्या, ऊषा धुर्वे सहित चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध रहा। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी, अजय जैन, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक व पीएलव्ही रामजीशरण राय, अशोककुमार शाक्य एमएचआरसी, बलवीर पाँचाल डीसीआरएफ, सपना रोहित शौर्यादल, सरदार सिंह गुर्जर, पीयूष राय आस नेटवर्क, पत्रकार रवि कश्यप, प्रशान्त गुप्ता, राहुल सेंगर, संदीप शर्मा एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सफल संचालन समाजसेवी रामजीशरण राय ने करते हुए तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत जिले में कई गई चालानी कार्यवाही के बारे में बताया। अभियान की सफलता हेतु सबकी भागीदारी की आवश्यकता है तम्बाकू से बने पदार्थों के उपयोग से दूर रहें उक्त विचार डॉ. एस.एन. शाक्य सिविल सर्जन व्यक्त किए। साथ ही कैंसर के बचाव हेतु अभियान में सहभागी बनें और सबको तम्बाकू उत्पादों के सेवन न करने की अपील डॉ. चक्रपाणि अवस्थी कैंसर रोग विशेषज्ञ ने की।
नोडल NTCP डॉ. के.के. अमरया ने बताया कि तम्बाकू मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण है, बीडी और सिगरेट से शरीर में कई प्रकार के कैंसर उत्पन्न होते है इन पदार्थो से दूरी रखी जानी चाहिए और इसके लिए हमें स्वयं और अन्य स्वजनों को भी दूर रहने की सलाह देनी चाहिए।
कार्यक्रम डॉ. राजू त्यागी ने दतिया को कैंसर मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास करने की बात कही। संगोष्ठी में उपस्थित अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा व्यापक जानकारी देते हुए अभियान में सहभागी बनने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. एस. एन. शाक्य व डॉ. केके अमरया द्वारा तम्बाकू से बने पदार्थों व मदिरा आदि के सेवन न करने हेतु सामूहिक शपथ दिलाई गई। उक्त जानकारी रामजीशरण राय, पीएलव्ही संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मीडिया को दी।