ताजातरीनराजस्थान

मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेगे” के नारों से आमजन में फैलाई जागरूकता

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  विधानसभा आम चुनाव, 2023 में अधिकाधिक मतदान के लिए जिलेभर में विविध मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा ही है। मतदाता जागरूकता की कड़ी में जिले में संचालित सतरंगी सप्ताह के पांचवें दिन सोमवार को बूंदी जिला मुख्यालय पर खेल संकुल से स्काउट गाइड की जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रैली खेल संकुल से आरंभ होकर सर्किट हाउस चौराहा, कलेक्ट्रेट परिसर अहिंसा सर्किल होते हुए राजकीय महारानी बालिका स्कूल में सम्पन्न हुई। इस दौरान स्काउट गाइड ने विधानसभा आम चुनाव, 2023 के तहत मतदान दिवस 25 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आव्हान किया।  इस दौरान स्काउट गाइड ने “मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेगे” के नारों के माध्यम से आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान सीडीईओ डॉ. महावीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, सहायक निदेशक धनराज मीणा, स्वीप आईकॉन सर्वेश तिवारी, सीओ स्काउट सुरेन्द्र सिंह, केडी दाधीच आदि मौजूद रहे।
रैली के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश
नगर पालिका इन्द्रगढ़ की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव-2023 में अधिकाधिक मतदान एवं मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत सतरंगी सप्ताह पंचम दिवस के उपलक्ष पर मतदाता रैली एवं फ्लैश मॉब के तहत युवा मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करने एवं शहरी क्षेत्र में वोट के प्रति उदासीनता को हटाने के लिए फस्ट टाईम वोटर्स, स्कुल छात्र-छा़त्राओं, शहरी युवाओं व बूथ लेवल अधिकारियों के साथ नगर पालिका कार्मिकों ने रैली का आयेाजन किया।
अधिशासी अधिकारी सलीम खान द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके नगर पालिका प्रांगण से हरिजन बस्ती, चम्पाबाग, बूथ संख्या 79, सदर बाजार होते हुए, टिपटा गणेश जी के बाद कचहरा दरवाजा पर रैली का समापन हुआ एवं रैली में यूथ द्वारा “मताधिकार का प्रयोग करेगें, वोट करेगें वोट करेगे” एवं मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए।