राजस्थान

लैंगिक हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने को लेकर निकाली जागरूकता रैली Awareness rally taken out to raise voice against gender violence

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजीविका व महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तालेड़ा में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजिविका के जिला प्रबंधक नंद किशोर शर्मा, महिला अधिकारिता के महिला शक्ति केंद्र से काउंसलर प्रियंका नरूका व ब्लॉक परियोजना प्रबंधक देवेंद्र मालव ने कार्यशाला में जेंडर संबंधित गतिविधियों की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी साथिनों व महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र के लोगो को लैंगिक हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने पर जोर दिया।

लैंगिक हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने को लेकर निकाली जागरूकता रैली Awareness rally taken out to raise voice against gender violence

इस मौके पर महिला अधिकारिता विभाग व राजिविक द्वारा संचालित योजना व स्वयं सहायता समूह की जानकारी भी विस्तार से दी गई। साथ ही लिंग हिंसा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाल कर कस्बे वासियों को लैंगिक हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने को लेकर जागरूक किया गया।