गाँधी जयंती के उपलक्ष में जागरूकता रैली व स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न
प्रस्फुटन समिति एवं स्वदेश नवांकुर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में:
स्वच्छता कार्यक्रम व जागरूकता रैली सम्पन्न
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रदर्शित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेंमई के प्रांगण में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं स्वदेश नवांकुर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता कार्यक्रम व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जागेश्वर भगत प्रधानाध्यापक, अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद सिंह दाँगी ने की। मुख्य अतिथि श्री भगत व अध्यक्ष श्री दाँगी ने संयुक्त रूप से उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छ रहने की शपथ दिलाई। ताकि हम स्वस्थ्य रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। विद्यालय परिवार नीतू श्रीवास्तव, रामकिशोर बिलैया, विनय शर्मा, खुशालीराम आदिवासी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बाल संसद/ बाल अधिकार मंच की अध्यक्ष बृजकुँवर पाँचाल, विनोद कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, केशव पाँचाल, केशवेंद्र कुशवाहा, रामकिशन प्रजापति, उमा केवट सूरज केवट, राजकुमार पांचाल सहभागी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष बलवीर पांचाल, स्वदेश संस्था के समन्वयक पीयूष राय ने किया। कार्यक्रम में सरदार सिंह गुर्जर, मेन्टर यूथ क्लब के अशोककुमार शाक्य, बृजेंद्र कुमार, आयुष राय, साहिल राय ने रैली में भी सहभागिता की। साथ ही ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था संचालक/ समाजसेवी रामजीशरण राय ने दी।