राजस्थान

टीका उत्सव में जागरूकता गतिविधियां

बूंदीKrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> कोरोना जागरूकता अभियान अन्तर्गत सोमवार को विभिन्न कार्यालय, संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर कोविड-19 से बचाव के संदेश लगवाए गए तथा पत्रक वितरित कर आमजन को जागरूक किया गया।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा स्काउट गाइड स्थानीय संघ के सहयोग से मीरा गेट, सब्जी मंडी, बहादुर सिंह चैराहा, नैनंवा रोड़, चैगान गेट, पुलिस लाइन व बाजार में राहगीरों व दुकानदारो को पम्फलेट वितरित कर मास्क पहनने, हाथ धोने व दो गज दूरी के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही 45 वर्ष से अधिक के लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। रोवर स्काउट बलराज सिंह, आकाश सेन, हनुमान, अरविंद व अन्य ने जागरूकता संदेश दिए। माइक के जरिये भी संदेशो का प्रसारण किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com