कोरोनॉराजस्थान

जिले में लगातार आ रहे कोरोना पॉजिटिव एवम शैक्षणिक संस्थानों से छात्रों के संक्रमित आने को लेकर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी ने जताई चिंता

बून्दी़KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूँदी जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।साथ ही शैक्षणिक संस्थानों से छात्रों के संक्रमित आने पर नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने आमजन के साथ शैक्षणिक संस्थानों के प्रबन्धको से जागरूक रहकर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है।डॉ त्रिपाठी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में जो लोग खांसी जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। नजदीकी अस्पताल और डॉक्टर के पास पहुंचकर परामर्श प्राप्त करें। खुद को घर में ही आइसोलेट करें और ध्यान रखें कि खांसी जुकाम और बुखार का संक्रमण परिवार सहित आसपास के लोगों में नहीं फैले। सीएमएचओ डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि जिले में नर्सिंग कॉलेज के साथ अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं। अप्रैल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कोरोना की रोकथाम को लेकर गतिविधियां की जा रही है। अस्पताल पहुंच रहे सर्दी खांसी जुकाम और बुखार के रोगियों की लक्षणों के आधार पर सैंपलिंग की जा रही है। जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सब सेंटर पर सभी डॉक्टरों और स्टाफ को अलर्ट किया गया है। जिले में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन लगातार किया जा रहा है। आमजन को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे जल्दी अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए आमजन को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने नियमित रूप से हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि जिले में स्थिति को समझते हुए आमजन कोरोना के बचाव को लेकर जागरूकता के इंतजामों को लेकर गंभीर रहें। कोरोना गाइडलाइन और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। डॉ त्रिपाठी ने आमजन से अपील करते हुए कहा की आने वाले दिनों मे बहुत से पर्व जैसे चेटीचंड, अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती जैसे पर्व ओर त्यौहार आ रहे है ऐसे में खुद की ओर सबकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सामुहिक ओर सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन ना करे।उन्होने सभी से अनुरोध करते हुए कहा की सब अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोविड 19 की गाइडलाइन की पूर्ण पालना करे। पालना नही करने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही बरती जाएगी ।डॉ त्रिपाठी ने जिले की शैक्षणिक संस्थानों से छात्रों के संक्रमित आने को बड़ी गम्भीरता से लेते हुए कहा कि।जो भी संस्थान छात्रों के संक्रमित आने पर होम क्वारन्टीन , आइसोलेशन के नियमो की पालना नही करते है उनके विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डॉ त्रिपाठी ने बताया की जिन संस्थानों में भी संक्रमित निकले है उस संस्थान को पूर्ण सेनेटाइज कर प्रभावी मोनिटरिंग करवाई जा रही है ।विभाग द्वारा लगातार बैठकों का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रबन्धन की व्यवस्था बनाकर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।प्रथम- 08 अप्रेल । – एमसीएचएन डे पर गुरूवार को जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया, इस दौरान मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईड लाईन का पालन किया गया. एमसीएचएन डे पर बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण की सेवाएं प्रदान की गई. इस दौरान आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टाफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए गए. साथ ही टीकाकरण सत्रों की जिला एवं ब्लॉक स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की गई.

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com