ताजातरीनराजस्थान

महिपत सिंह की छवि को धूमिल करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-समाजसेवी और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे महीपत सिंह हाड़ा के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही द्वेषतापूर्ण और अनैतिक कार्यवाही के विरोध में आज सर्व राजपूत समाज का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि महिपत सिंह हाड़ा सर्व समाज के हितैषी रहे हैं और पूरे हाड़ौती में समाजसेवी के रूप में जानें जाते हैं। उनकी सामाजिक छवि को धूमिल करने का कुप्रयास किया जा रहा है जिससे सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है। कुछ समय पूर्व भी पुलिस प्रशासन बिना वारंट के हाड़ा के निजी आवास पर पूरे लवाजमे के साथ दबिश के लिए पहुंच गया था जो शुद्ध रूप से अनैतिक है। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि इस तरह की द्वेषपूर्ण कार्यवाही को बंद किया जाए अन्यथा समाज पूरी ताकत के साथ उग्र आंदोलन के साथ सड़को पर उतरेगा। प्रतिनिधिमंडल में क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति अध्यक्ष बलराज सिंह खींची, राजपूत सोश्यल वारियर्स संस्थान के अध्यक्ष रमणराज सिंह हाड़ा, महेन्द्र सिंह धोवड़ा, विजय बहादुर सिंह अजेता, आनंद राज सिंह मालकपुरा, भारत सिंह, जय सिंह नारायणपुर, गोविन्द सिंह पीपल्या, ओम भगवती सिंह ओधंधा, बुधराज सिंह पचीपला आदि शामिल थे।