राजस्थानकोरोनॉ

जिला कलेक्टर, एडीएम ने लगवाई दूसरी डोंज वेक्सीनेशन को लेकर उत्साह

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, अतिरिक्त कलेक्टर एयू खान एवं अन्य राजस्व अधिकारियों ने गुरूवार को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। जिला कलक्टर तथा अतिरिक्त कलक्टर सुबह 11 बजे जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विंग में पहुंचे तथा निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए टीकाकरण करवाया। टीकाकरण के बाद आधा घंटा आब्जर्वेशन कक्ष में बिताया। उन्होंने कहा कि टीका पूर्ण सुरक्षित है, इसके कोई विपरीत प्रभाव सामने नहीं आए हैं। 60 वर्ष एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 से 59 के आयु वर्ग में टीकाकरण के प्रति जिले मे उत्साह बना हुआ है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे भी अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं। अन्य को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
कोरोना अभी गया नहीं, संभल कर रहें- जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा है कि कई प्रदेशों में कोरोना का प्रभाव फिर देखने में आ रहा है। बदलते मौसम के दौरान सावधानी रखने की बहुत जरूरत है। हालांकि बूंदी में कोरोना नियंत्रण में है लेकिन हमें संभलकर रहना है। मास्क अनिवार्यतः लगाना है, सामाजिक दूरी और बार-बार हाथ धोने की आदत को बनाए रखना है। उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं उन्हें भी पूरी सावधानी बरतते हुए ये सुरक्षा उपाये अपनाने होंगे।