राजस्थान

सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने की पहल- अशोक डोगरा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान संस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक ऐतिहासिक पहल हैं। यह कहना हैं बून्दी विधायक अशोक डोगरा का, जो शनिवार को ’मेरी माटी मेरा देश’ विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। डोगरा ने कहा कि ’मेरी माटी मेरा देश’ राष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा अभियान हैं जिसका उददेष्य उन महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उनसे प्रेरणा लेकर संस्कृतिक विरासत को सहेजकर ओर विकसित भारत बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक तेज कंवर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अपने देश एवं मातृभूमि को आजादी दिलाने में अपना जीवन बलिदान करने वाले वीर महापुरुषों की याद दिलाते हैं। कार्यक्रम के संदर्भ वक्ता डॉ. सर्वेश तिवारी ने मिशन लाइफ पर जानकारी देते कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाना अपनाने पर जोर दिया। वहीं भारतीय सांस्कृतिक निधि के संयोजक राजकुमार दाधीच ने आजादी से जुड़ी घटनाओं के साथ बताया कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना-फिट इंडिया, स्वच्छता एवं स्वास्थ भारत पर प्रभावी व ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। इस दौरान महारानी बालिका विद्यालय की प्राचार्य कनक शर्मा, प्राध्यापक भूपेंद्र शर्मा ने भी प्रभावी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो के रमेश दास स्वामी किया।
विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान आयोजित राजस्थानी लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर फलैक्स प्रदर्शनी भी लगाई गयी। जिसमें 1857 से 1947 तक के स्वत़त्रतां संग्राम से जुड़ी घटनाओं को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिसको विद्यार्थियों में बहुत सराहा।