डार्क जोन के गॉवो को ईआरसीपी योजना में जोडने की मांग
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> प्रश्नकाल में तांराकित प्रश्न पर चर्चा करते हुए केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने जल संसाधन मंत्री से ईआरसीपी योजना में केशोरायपाटन विधानसभा के शामिल होने वाले गॉवो का विवरण मांगा साथ ही विधायक प्रेमी ने जल संसाधन मंत्री से विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन के डार्क जोन एरिया को ईआरसीपी योजना से जोडकर पेयजल और सिंचाई हेतु जल उपलब्ध करवानें की मांग की। विधायक प्रेमी ने सदन में कहा कि इन्द्रगढ और नैनवा तहसील के कई गॉव डार्क जोन मे है। जहॉ पेयजल और सिंचाई का कोई स्त्रोत नही है जिस पर सदन में जल संसाधन मंत्री ने अवगत करवाया कि ईआरसीपी के संशोधित प्रारूप, संशोधित पार्वती कालीसिंध लिंक (पीकेसी-ईआरसीपी एकीकृत) से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों (नवगठित 21 जिलों) में बूंदी जिला भी सम्मिलित है। बूंदी जिले में लाभान्वित होने वाले क्षेत्र का निर्धारण राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण द्वारा परियोजना की तैयार की जा रही डी.पी.आर. के अनुसार होगा। केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के लाभान्वित क्षेत्र का विवरण डी.पी.आर. प्राप्ति उपरांत ही उपलब्ध करवाया जाना संभव होगा।
जल संसाधन मंत्री ने किया आश्वस्त सदन में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने विधायक प्रेमी को आश्वासन दिया की केशोरायपाटन विधानसभा के अधिक से अधिक गॉवो को ईआरसीपी येजना से जोडा जायेगा।