वर्षा का दौर समाप्त होते ही युद्धस्तर पर हो सड़क-पुल के मरम्मत कार्य – बिरला
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें प्रस्तावित विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, बारिश से बने गड्ढों को भरने, त्योहारों से पहले सफाई और चौराहों के सौंदर्यकरण, रोड लाइटों की मरम्मत, शुद्ध और नियमित पेयजल आपूर्ति, शहर के पार्कों का रखरखाव, गरीबों के लिए आवास तथा अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत
बिरला ने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और केडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जाए। शहर और गांवों में गड्ढे तुरंत भरे जाएं और जहां रास्ते बंद हैं, वहां शीघ्र आवागमन शुरू कराया जाए। पुलिया और सड़कों के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्डों और मोहल्लों में पैचवर्क का काम तुरंत शुरू होना चाहिए।
सफाई, रोड लाइट और पेयजल हो सुचारु
त्योहारों को देखते हुए बिरला ने अधिकारियों को विशेष सफाई अभियान चलाने और प्रमुख चौराहों का सौंदर्यकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी रोड लाइटें दुरुस्त हों और प्रत्येक घर तक शुद्ध व नियमित पेयजल पहुँचे। उन्होंने बताया कि अमृत 2.0 के अंतर्गत 400 करोड़ रुपये की योजनाओं पर काम चल रहा है, जिससे भविष्य में किसी परिवार को पानी की समस्या नहीं होगी। साथ ही, पार्कों के विकास और रखरखाव के लिए सभी कार्यादेश जल्द जारी करने के निर्देश दिए।
आवास योजनाओं में तेजी
गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवास निर्माण पर भी चर्चा हुई। बिरला ने कहा कि हर परिवार को अपनी छत उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। उन्होंने केडीए की किफायती आवास योजना की प्रगति रिपोर्ट ली और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
चौराहों की तकनीकी खामियां दूर हों
शहर के ट्रैफिक पेवमेंट स्टडी पर चर्चा करते हुए बिरला ने एरोड्रोम और कोटड़ी चौराहों सहित अन्य स्थानों की तकनीकी खामियां दूर करने और स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौराहों पर विजिबिलिटी बेहतर हो ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। साथ ही, पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि पीक ऑवर में विशेष टीमें तैनात कर समस्या और समाधान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।
रामाश्रय भवन कार्य अगस्त 2026 तक पूरा करें
एमबीएस अस्पताल परिसर में जरूरी कार्यों की पहचान कर उन्हें प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। बिरला ने अस्पताल में रामाश्रय भवन का निर्माण अगस्त 2026 तक पूरा करने को कहा। शहर के मुक्तिधामों, पार्कों और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की योजनाओं की भी समीक्षा हुई। उन्होंने कहा कि कोटा को भविष्य में मेडिकल हब और एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में अधिकारी कार्य करें।
अतिक्रमण और जलभराव पर सख्ती
बिरला ने केडीए को अपनी जमीनों का डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे अतिक्रमण पर रोक लग सके। उन्होंने खाली पड़े प्लॉटों में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने को कहा। हेरिटेज पोल से गायब लाइटों की जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में किशोर सागर तालाब, कोटड़ी तालाब, जेके पवेलियन, संविधान पार्क, दिव्यांग पार्क, चंबल गार्डन, भीतरिया कुंड, शूटिंग रेंज, श्रीनाथपुरम स्टेडियम, दशहरा मैदान फेज-2, श्रीराम रंगमंच और बालाजी मार्केट ऑडिटोरियम आदि प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्यों की भी समीक्षा की गई।
इस दौरान ओएसडी राजेश गोयल, जिला कलक्टर पीयूष समारिया, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता तिवारी, केडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।