पशुपालन आधारित सखी प्रशिक्षण 8 तक
बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> – राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) जयपुर के द्वारा राजीविका कार्यक्रम के तहत प्रायोजित चार दिवसीय पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, राजीविका ब्लाक बून्दी द्वारा सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र पर किया जा रहा है। इसमें पशुपालन आधारित आजीविका के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो 8 सितम्बर तक चलेगा। इसमें 45 महिला पशु सखी प्रशिक्षण ले रही हैं।
राजीविका ब्लाक बून्दी की बी.पी.एम. ऐश्वर्या गुप्ता ने पशु सखी की चयन प्रक्रिया, आजिविका समूह गठन के प्रस्ताव , पशु सखी की मुख्य भूमिका एवं जिम्मेदारियां, पशु सखी का प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास के बारे में विस्तृत से अवगत कराया ।
पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक वी.पी. सिंह द्वारा पशु के बाही एवं आन्तरिक संरचना एवं कार्यिकी, गायों की नस्लें देशी-विदेशी, भैसों की नस्लें , राज्य की बकरियों की मुख्य नस्लें, नस्ल सुधार पशुओं में संतुलित आहार, अजोला का पशुधन में उपयोग, साईलेज बनाना, नवजात बछडे-बछिया की देखभाल पशुपालन में स्वच्छत्ता, टीकाकरण , पशुओ में विभिन्न रोगों के लक्षण एवं उपचार, बकरी पालन, मुर्गीपालन आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।