ताजातरीनश्योपुर

आंगनबाडी केन्द्र सुबह 8 से 10 बजे तक होगे संचालित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्रीष्मकाल के दौरान तेज गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुविधा की दृष्टि से आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन का समय प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह आदेश 30 जून तक प्रभावी रहेगा।
उन्होने परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 30 जून तक आंगनबाडी केन्द्रों का समय सुबह 8 से 10 बजे तक निर्धारित रहेगा। इस अवधि में आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को पूरक पोषण आहार पूर्व की भांति प्रदाय किया जायें।
जारी आदेश के अनुसार आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ के लिए आंगनबाडी केन्द्र संचालन का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 01 बजे तक रहेगा। प्रातः 10 बजे के बाद आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं आंगनबाडी केन्द्र के रिकार्ड का संधारण करेंगी तथा अन्य कार्य संपादित करेगी।