ताजातरीनराजस्थान

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रारम्भ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोटा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अकादमिक सत्र जुलाई 2024 के स्त्रात्कोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र, के सभी कार्यक्रमों प्रवेश चालू हो गए है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन है, जिसकी अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।

अध्ययन केन्द्र राजकीय महाविद्यालय जिला समन्वयक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीना ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नात्कोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र आदि सभी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिय छात्र सुविधानुसार राजकीय महाविद्यालय बून्दी, अध्ययन केन्द्र का चुनाव करके किसी भी ई- मित्र एवं नेट बैंकिंग तथा क्रेडिट कार्ड के माध्यम सें ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश आवेदन कर सकते है ।

इन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी पाठ्यक्रम सामग्री नहीं लेना चाहते है उन्हें जमा शुल्क राशि में 15 प्रतिशत रियायत मिलेगी। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऐडमिशन लिंक पर क्लिक कर नये ऐडमिशन के तौर पर एवं पूर्व पंजिकृत छात्र प्रमोटी लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन अथवा ई मित्र एवं नेट बैंकिंग तथा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवश्यक प्रवेश योग्यता सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड करने होंगे ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् प्रिन्ट कापी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

विश्वविद्यालय में अध्ययन दूरस्थ शिक्षा पद्धति पर आधारित है। इसमें नौकरी पेशा, व्यावसायिक वर्ग, गृहणी एवं शिक्षा से वंचित सभी वर्ग के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के महिला/पुरूष घर बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है तथा ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्हें महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है वे भी इस विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते है ।

विश्वविद्यालय में महिला विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क बालिका शिक्षा योजना के तहत शल्क राशि का पुनर्भरण की एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा भी समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उपलब्ध है। विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी एवं प्रवेश योग्यता के बारे में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ई-प्रोस्पेक्टस पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते है।