गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें-एडीएम
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने निर्देश दिये कि मुख्य समारोह के भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 24 जनवरी को फुल डेªस फाइनल रिर्हसल आयोजित होगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीएम गगन सिंह मीणा, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन एवं विजय शाक्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने निर्देश दिये कि वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर में प्रातः 09 बजे से आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये, जिन अधिकारियों को आयोजन के संबंध में जिम्मेदारियां सौपी गई है, वे अपने दायित्वो को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले ध्वजारोहण की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जायें। शासकीय कार्यालयो में साफ-सफाई सुनिश्चित की जायें तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे सभी स्टॉफ के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये। इसके साथ ही पूर्व से ही सभी कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आकर्षक रोशनी की जायें।
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने निर्देश दिये कि गणंतत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान विभागों द्वारा झांकियों का आयोजन सुनिश्चित किया जायें, उन्होंने कहा कि एनआरएलएम, जनजाति कार्य विभाग, स्वास्थ्य, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विकास कार्यो एवं योजनाओं पर आधारित झांकियां तैयार की जायें। पीएचई द्वारा जल स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संकल्प से समाधान अभियान आधारित झांकियां आयोजित की जायें।
उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारी होगे सम्मानित
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने कहा कि गणंतत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी एवं अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि इसकी संख्या सीमित रहेगी, जिन भी कर्मचारियों को पुरस्कार के लिए अनुशंसित किया जायें, उनके बारे में कार्य की उत्कृष्टता के बारे में टिप्पणी अंकित करनी होगी।
समय सीमा की बैठक आयोजित
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने इस अवसर पर आयोजित समय सीमा की बैठक में निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में सकारात्मक रूप से किया जायें। कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेन्ट न रहें, एल-3 पर भी शिकायतों को अटेंन्ड किया जायें। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई, सीएम मॉनिट तथा टीएल मार्क आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी लक्ष्य के अनुसार कार्य करें तथा लोगों की समस्याओं का गंभीरता से निराकरण सुनिश्चित करें।
