TOP STORIESराजस्थान

एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों किया ट्रैप

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी की टीम ने आज भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हट्टीपुरा व दोलड़ा हल्का पटवारी छोटू लाल प्रजापत निवासी काशीर देवली जिला टोंक हाल निवास देवपुरा बूंदी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि परिवादी ने 2 तारीख को एसीबी चौकी में उपस्थित होकर शिकायत दी थी कि मेरी जमीन बीबनवा रोड पर है जिसका नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी मुझसे 40 हजार की रिश्वत मांग रहा है। जिसका वेरिफिकेशन कराया गया तो शिकायत सही पाई गई। पटवारी परिवादी से 20000 रुपए लेने को तैयार हो गया। इस पर आज ट्रैप की कार्रवाई की गई। पटवारी अपने देवपुरा स्थित कार्यालय के बाहर परिवादी से रिश्वत की राशि लेकर फरार हो गया।जिसे बड़ी मशक्कत के बाद कोटा रोड से डिटेन किया गया है। आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद करने के प्रयास जारी है। आरोपी पटवारी सेना का रिटायर फौजी है। आरोपी पटवारी बिना पैसे किसी का भी काम नहीं करता है।