मध्य प्रदेश

गांव मे स्वच्छता जागरूकता संगोष्ठी का किया आयोजन

भिण्ड/रौन.Desk/ @www.rubarunews.com>> युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल व्दारा भारत सरकार व्दारा चलाया जा रहा चार दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को गौरई गांव के हाईस्कूल मीटिंग हाल में स्वच्छता के प्रति युवाओ को जागरूक किया गया।  कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी को याद किया गया एवं मध्य प्रदेश गायन के साथ प्रारम्भ किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी व युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रौन अमायन जितेन्द्र सिंह चौहान जीतू भैया बिशिष्ट अतिथि राजीव शर्मा धर्मेंद्र श्रीवास्तव पुष्पा राजावत गीता रामजानकी युवा मण्डल की अध्यक्ष रेखा सिहं  अध्यक्षता संस्था प्राचार्य इन्द्र सिंह चौहान ने की।

युवाओ को जागरुक करते हुए मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी व युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रौन अमायन जितेन्द्र सिंह चौहान जीतू भैया ने कहा कि हम युवाओ को स्वच्छता के प्रति एक अलख जगाना चाहिए आज अगर जरुरत है स्वच्छ रहने व जल सहेजने की इसके लिये हमे हैड पम्प कुआ एवं ट्यूबैल के आसपास सोक्ता गड्डे का निर्माण कर पानी का बचाव कर सकते हैं और अपना भविष्य भी सुरक्षित कर सकेंगे अन्यथा हमारे समाज के बीच पानी का बहुत बडा ही संकट आने बाला है। इसलिये जागरूकता अभियान के दौरान सभी को जागरूक करें और  स्वयं जागरूक हो। अध्यक्षता कर रहे इन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता बास्तबिक में अपने आप में एक ऐसा शब्द है जो समाज को कई प्रकार की बीमारियां से बचाता है एवं सुन्दरता पैदा करता है।  इसे हमे अपने जीवन मे उतारना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार शर्मा ने किया आभार मण्डल अध्यक्ष रेखा सिहं ने किया  सभी अतिथियों ने अपने अपने बिचार रखे एवं मार्गदर्शन दिया इसमौके पर अमित सिहं समरप्रताप सिहं चौहान जीतू चौहान राहुल चौहान सुनील शर्मा दद्दू चौहान मोहिनी काब्या  रीता आदि युवा व छात्र मौजूद  रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com