क्राइममध्य प्रदेश

एक साल पहले दामाद ने चोरी किया था ट्रैक्टर, पुलिस ने किया देर रात बरामद

भिण्ड.ShashikantRathore/ @www.rubarunews.com>> अटेर थाना क्षेत्र में एक साल पहले एक किसान के सगे दामाद ने ट्रैक्टर को चोरी करके ढाई लाख रुपए में बेच दिया था। चोरी के रकम से आरोपी ने मुंबई में सब्जी का कारोबार जमा लिया। अटेर थाना पुलिस ने इस मामले में शनिवार की देर रात दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों से ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया। अटेर थाना प्रभारी संजय इक्का के मुताबिक खरीत गांव में रहने वाले किसान कमलेश कुशवाह ने दो साल पहले खेती किसानी के लिए एक ट्रैक्टर खरीदा। यह ट्रैक्टर को करीब डेढ़ साल पहले उनका दामाद मुकेश कुशवाह निवासी रिजौली थाना पावई मांग कर ले गया था। यहां कमलेश के दामाद मुकेश ने ट्रैक्टर को बेच दिया। इस बात की भनक भी ससुर कमलेश को नहीं लगने दी। जब खरीफ की फसल की बुवाई के लिए कमलेश ने दामाद मुकेश से ट्रैक्टर लाने को कहा तो मुकेश ने किसी दूसरे का ट्रैक्टर लाकर खडा कर दिया। जब असली ट्रैक्टर मालिक ने ट्रैक्टर वापस करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुकेश अपने ही ससुर के दरवाजे पर खडा ट्रैक्टर को चोरी करके रातों रात गायब हो गया।

 

इस मामले में ट्रैक्टर मालिक कमलेश ने अपने दामाद मुकेश पर चोरी का मामला दर्ज कराया। इस मामले में आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद परंतु कही कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। कमलेश की बेटी और मुकेश की पत्नी से भी इस मामले में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुकेश मुंबई में काम कर रहा है। बीते रोज मुंबई से मुकेश आया तो पुलिस ने आरोपी को पक? लिया। इसके बाद पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ट्रैक्टर को ढाई लाख रुपए में मुरैना के सत्यवीर सिंह तोमर को बेच दिया था। पुलिस ने आरोपी मुकेश की निशानदेही पर सत्यवीर का पता लगाया। पुलिस को जानकारी मिली की सत्यवीर सिंह तोमर पंचौली गांव का रहने वाला है और स्कूल संचालन से लेकर चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त करता है। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर खरीददार सत्यवीर को भी पकड लिया है। इससे किसान का ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी पर मामला दर्ज लिया है।