परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारियों में जुटने का आह्वान, यात्रा का होगा भव्य स्वागत – रुपेश शर्मा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>आगामी 15 सितम्बर को भाजपा की प्रदेश व्यापी परिवर्तन संकल्प यात्रा के बूंदी शहर में आगमन पर अधिकाधिक कार्यकर्ताओं एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर नगर में आज भाजपा कार्यकर्ताओं,युवाओं,महिलाओं एवं छात्रों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य रुपेश शर्मा ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के आगामी 15 सितंबर की शाम को बूंदी नगर में आगमन को लेकर बून्दी देहात व शहर से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को यात्रा से जोड़कर आयोजन में लाने का एवं यात्रा को भव्यता प्रदान करने का आह्वान किया। भाजपा नेता शर्मा ने बैठक में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे पौने पाँच साल कांग्रेस के कुशासन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के जनविरोधी शासन का पुरज़ोर विरोध कर आम जन के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ी है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली,पानी व सड़कें भी आम जनता को सही तरीके से नहीं दे पाई, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है और बार बार पेपर लीक से शिक्षित बेरोजगार युवा त्रस्त है। भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि इस तरह से प्रदेश सरकार से हर आमजन बुरी तरह परेशान व निराश हो चुका है और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मानस बना चुका है।बैठक में शहर के युवाओं में नहीं सहेगा राजस्थान की थीम पर परिवर्तन संकल्प यात्रा सॉंग “परिवर्तन तो लाना है, यहाँ भी कमल खिलाना हैं” गीत गा कर सुनाया। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं में नगर के सभी वार्डों एवं बून्दी व तालेड़ा देहात क्षेत्र से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को परिवर्तन संकल्प यात्रा में लाने का संकल्प लिया साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई।