96 साल की दादी का जटिल मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ बूंदी मे
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के खोजा गेट रोड स्थित अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल में एक 96 वर्ष की महिला का जटिल मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन करने वाले नेत्र विशेषज्ञ व फेको सर्जन डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि इस उम्र में मोतियाबिंद ऑपरेशन अपने आप मे एक अत्यंत जटिल प्रक्रिया है क्योंकि इस उम्र मे मोतियाबिंद बहुत कठोर व कडक हो जाता है। साथ ही इस मरीज की आंखों की पुतली भी मात्र 4 मिलीमीटर चौड़ी थी, जिसमें से 10 मिलीमीटर के मोतियाबिंद को निकालना बहुत मुश्किल था। इसके लिए गुप्ता ने प्यूपिल एक्सपांडर रिंग डालकर पुतली की साईज 6 मिलीमीटर की गई और फेको इमल्सीफिकेशन तकनीक से बिना टांके ऑपरेशन किया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि अगला चैलेंज इस ऑपरेशन मे यह था कि इतनी ज्यादा उम्र होने के कारण आंख की कॉर्निया मे कोशिकाए बहुत कमजोर थी और वो फेको इमल्सीफिकेशन तकनीक मे निकलने वाली ऊष्मा से खराब व नष्ट होने का खतरा था, इसलिए विस्कॉट तकनीक का सहारा लिया गया और कोशिकाओं को बचाया गया। इस ऑपरेशन मे फोल्डेबल इंट्राऑकुलर लेंस लगाया गया और जब दादी जी को अगले दिन अच्छा दिखाई दिया तो उन्होने ईश्वर का लाख लाख धन्यवाद दिया।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि बूंदी जिले का संभवत पहला ऐसा मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा जो इतनी अधिक उम्र के रोगी मे हुआ है। अधिकतर ऐसे केसेज को जयपुर दिल्ली जैसे बडे शहरो मे भेजना पडता है क्योकि ऐसे ऑपरेशन मे जटिलता व आंख खराब होने की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल मे नवीनतम तकनीक व डॉ. संजय गुप्ता के अनुभव व दक्षता से सभी जटिल नेत्र रोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है।