मध्य प्रदेश

गोहद रेलवे स्टेशन पर किसानों ने किया रेल रोको आंदोलन

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आवाहन पर आज 18 अक्टूबर सोमवार को सैकड़ों वामपंथी जन संगठनों के कार्यकर्ता गोहद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे  उन्होंने सभा की रैली निकाली और रेल की पटरी पर पहुंचकर रेल रोको आंदोलन किया। इस अवसर पर वामपंथी जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ रेल रोको आंदोलन दिल्ली में 10 माह से चल रहे 3 किसान विरोधी आंदोलन के समर्थन में किया गया तथा उपस्थित आंदोलनकारियों ने विद्युत अधिनियम 2020 वापस लेने लखीमपुर खीरी हत्याकांड के दोषियों को सजा देने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने एवं मृतक के परिवार कोशासकीय सेवा में नौकरी लखीमपुर क्या कांड की निष्पक्ष जांच करने दिल्ली न्यायालय में केस चलाने  इत्यादि की मांग संयुक्त किसान मोर्चा ने की इस मौके पर हुई सभा को पूर्व गोहद नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर माकपा जिला सचिव ओपी बाथम किसान सभा जिला सचिव वीरेंद्र सिंह कुशवाहा किसान नेता राजेंद्र सिंह कुशवाहा किसान सभा उपाध्यक्ष नारायण शर्मा नौजवान सभा महासचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर रिक्शा यूनियन नेता सुनील माहौर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सचिव शोभा माहौर मालनपुर महिला समिति नेत्री अनीता गोस्वामी सीटू के रशीद खान समाजवादी पार्टी देवेंद्र कुमार शुक्ला आदि ने अपने विचार रखें सभी ने एक स्वर से किसान आंदोलन के समर्थन में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया वक्ताओं ने का संयुक्त किसान मोर्चा जो आव्हान करेगा उस पर हम भरपूर अमल करेंगे इस अवसर पर मेहताब खान लल्ला खान मुन्ना लाल कुशवाहा श्रीलाल माहोर गंगा प्रसाद माहोर चोब सिंह कुशवाहा लच्छीराम कुशवाहा पूर्व गोहद नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डी बाई माहोर त्रिवेणी प्रजापति रामसखी प्रजापति चमेली बाई प्रजापति राम का बाई  रेणुका बाई राजेन्द्रसिंह कुशवाह बल्ली बाथम सरोज श्रीवास कैलाली बाई श्रीवास आदि सहित सैकडो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।