जांच हेतु लगे शिविर, 117 गर्भवती महिलाओं की जांच
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को बेहतर देखभाल एवं प्रसवपूर्व जांच सुनिश्चित करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल, बडौदा, विजयपुर में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए आज 9 मई को शिविर आयोजित किये गये, जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञो द्वारा 117 गर्भवती महिलाओं की जांच कर 24 महिलाओं को हाईरिस्क डिलेवरी के रूप में चिन्हित किया गया।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएन सक्सैना ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा में डॉ नीतू सिकरवार एवं डॉ मृृगनयनी मीणा द्वारा 48 गर्भवती महिलाओं की जांच कर उपचार एवं परामर्श दिया गया, जांच के दौरान 11 महिलाओं को हाईरिस्क डिलेवरी के रूप में विशेष निगरानी में रखे जाने के लिए चिन्हित किया गया। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में डॉ प्रदीप शर्मा द्वारा 27 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई एवं 8 महिलाएं हाईरिस्क चिन्हित की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल में डॉ रेखा जैन द्वारा 42 गर्भवती महिलाओं की जांच करते हुए 5 महिलाओं को हाईरिस्क डिलेवरी के रूप में चिन्हित किया गया।
डॉ जेएन सक्सैना द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला कम्युनिटी मोबाइलाइजर अमित कुमार श्रीवास भी उपस्थित थे।