40 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 1200 किलो लाहन नष्ट करने की कार्यवाही
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा मदिरा के अवैध संग्रह, विक्रय, परिवहन पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी कमल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी दल द्वारा वृत कराहल के ग्राम सारसिल्ला तथा ग्राम सलमानिया में सर्चिग की कार्यवाही कर 02 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिये गये। आज की कार्यवाही मे 40 लीटर हाथभटटी मदिरा तथा 1200 किलोग्राम महुआ लहान को विधिवत नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 128000 है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक बृजराज शर्मा एवं सुश्री निधि जैन तथा आबकारी मुख्य आरक्षक कल्याण सिंह जादौन आरक्षक राजेन्द्र शर्मा, कोक सिंह रावत, बृगभान सिह जाटव, नगर सैनिक कमल सिंह तोमर, रघुवीर सिंह, अमर सिंह आदि शामिल रहें।