एनएसएस ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम कन्हारी में सात दिवसीय विशेष शिविर के 5 वें दिन छात्राओ द्वारा उच्च शिक्षा के प्रसार हेतु शास. कन्या उ.मा.वि. मेहगॉव मे कॉलेज चलो अभियान का प्रचार प्रसार करते हुए समस्त जनो को अपने बच्चो को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। आज के एनएसएस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ब्रजेन्द्र बरैया एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. वीरेन्द्र उपस्थित रहे। जिन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में भारत सरकार एवं मप्र सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार स्वतंत्रता संग्राम की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं सहा. प्राध्यापको तथा एनसीसी एवं एन एस एस तथा समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा सेमीनार आयोजित की गई। जिसमे प्रभारी प्राचार्य आर के. डबरिया द्वारा राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम तथा स्वतत्रता सेनानियों के संघर्ष पर तथ्य पूर्ण वृतांत प्रस्तुत किया गया जिसमे कि उपस्थित छात्र-छात्राओ द्वारा ज्ञानार्जन किया गया। कार्यकम में महाविद्यालय परिवार से राधाकृष्ण शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.के. डबरिया ने की एवं कार्यकम में अपनी अमूल्य सहभागिता एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गिरिजा नरवरिया, डॉ. अनुग्रह दत्त शर्मा, आलोक मिश्रा अनिल त्यागी, वन्दना श्रीवास्तव, दुर्गेश गुप्ता, हर्षद मिश्रा, सुनील बंसल, सुशील चौधरी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एनएसएस. के कल्पना चावला समूह की स्वयंसेवी कु मानवी तोमर एवं एन सी.सी. के एस.यू.ओ, हेमन्त श्रीवास, महेन्द्र रावत, अनूप, अजय राठौर, हरीशंकर ने किया।