ताजातरीनराजस्थान

शहर के रियायसी इलाके में टूटकर गिरा 33केवी लाइन का तार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रविवार को बूंदी शहर के बीबनवां रोड स्थित शिवाजी नगर के रियायसी इलाके से गुजर रही 33000 केवी लाइन का तार अचानक टूटकर मकान की छत पर व सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। मोहल्ले वासियों ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कर लाइन को बंद कराया।

मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनीष यादव ने बताया कि कई बार लाइन का सर्वे कर लिया गया है। लेकिन डिमांड जमा नहीं होने के कारण लाइन शिफ्ट नहीं हो पाई है। डिमांड जमा होने के बाद लाइन शिफ्ट कर दी जाएगी। घटना पर कॉलोनी वासियों में रोष प्रकट करते हुए कनिष्ठ अभियंता को खरी खोटी सुनाई। वहीं पूर्व विधायक ने भी लाइन शिफ्ट करने के लिए अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है।