मैधावी छात्रा को प्रशस्ती पत्र भेंट
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की ओर से श्योपुर जिले की मैधावी छात्रा प्रियांशी गोयल को प्रशस्ती पत्र भेंट किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने बताया कि शिक्षा मंत्री की ओर से शासकीय कन्या विद्यालय विजयपुर की छात्रा प्रियांशी गोयल को दसवी बोर्ड की परीक्षा में राज्य स्तरीय मैरिट में सातवा स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ती पत्र दिया गया है। यह प्रशस्ती पत्र आज छात्रा को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेंट किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा यश जैन, खंड शिक्षा अधिकारी विजयपुर हरीशंकर गर्ग उपस्थित रहें।