निशुल्क मेडिकल कैंप में 250 रोगी हुए लाभान्वित 250 patients benefitted in the free medical camp
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जेसीआई बूंदी ऊर्जा और एथॉस हॉस्पिटल कोटा के संयुक्त तत्वाधान में बंसीलाल बिलिया की प्रथम पुण्यतिथि पर रेडक्रॉस परिसर में आयेजित निशुल्क मेडिकल कैंप का शुभारंभ सभापति मधु नुवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिसमें एथॉस हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. मनीष, स्पाइन एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.गौरव मेहता, जनरल सर्जन डॉ. शैलेंद्र सिंह तवर, अस्थमा टीबी एवं स्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. विदित सक्सेना, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.ए.के. मिश्रा सहित नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ेचव2 की जांचे भी निशुल्क की गई। प्रोजेक्ट हेड रानू खंडेलवाल एवं अनुकृति विजय ने बताया कि चिकित्सकों ने शिविर में 250 मरीजों को परामर्श दिया। जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा साइलेंट वर्कर के सम्मान की कड़ी में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंकिता अग्रवाल, प्रिया जैन, एवं मंजू युगल, रेड क्रॉस सेक्रेटरी अशोक विजयवर्गीय, अध्यक्ष श्वेता भंडारी, सचिव मेघा नुवाल, कोषाध्यक्ष अंशुल भंडारी, सोनल नुवाल मौजूद रही।
निशुल्क मेडिकल कैंप में 250 रोगी हुए लाभान्वित 250 patients benefitted in the free medical camp