राजस्थान

महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर- समूह की महिलाओं द्वारा पशु आहार की दुकान का शुभारंभ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिले के तालेड़ा ब्लॉक के जमीतपुरा पंचायत में राजीविका की स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा इंदिरा गांधी उत्पादक समूह पशु आहार की दुकान का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। राजीविका की जिला प्रबंधक ऐश्वर्या गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की राजीविका के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादक समूह बनाए गए है। जिसमे एक उत्पादक समूह को प्रोजेक्ट द्वारा 2 लाख का फंड दिया जाता है। जिससे इस उत्पादक समूह की महिलाएं अपनी आजीविका संवर्धन के लिए कृषि और पशु संबंधित व्यवसायिक गतिविधि शुरु कर सकती है। इसके तरह ही जमितपुरा में आज राजीविका द्वारा संचालित इंदिरा गांधी उत्पादक समूह की महिलाओं द्वारा पशु आहार की दुकान शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि एक उत्पादक समूह से लगभग 50 महिला जुड़ी होती है। बूंदी जिले में राजीविका द्वारा 60 उत्पादक समूह चल रहे है।