25 हजार 900 रुपए की अवैध मदिरा सहित दो गिरफ्तार
दतिया @rubarunews.com थाना डीपार पुलिस द्वारा 07 पेटी 20 क्वार्टर कीमती 25900 रुपये अवैध देशी शराब के एक मोटर साइकिल जप्त दो आरोपी गिरफ्तार किए। पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया आर.डी. प्रजापति एवं एसडीओपी सेंवढ़ा आर.एस. राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डी.पार परमानन्द शर्मा के नेतृत्व में दिनाँक 19.07.2020 को मुखबिर की सूचना पर थाना डी.पार.स्टाफ ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दलबल के साथ योजनाबद्ध तरीके से जरा घाटी मौ सेंवढ़ा रोड पर चैकिंग के दौरान आरोपी 1.मदन खटीक पुत्र भगरी खटीक-30 साल 2.थानसिंह खटीक पुत्र रामदास खटीक उम्र-20 साल निवासीगण शिवहरे का पुरा बी.टी.आई रोड भिण्ड म.प्र.के कब्जे से एक मोटर साइकिल अपाचे MP30 MC 0566 एवं 07 पेटी एवं 20 क्वार्टर देशी शराब प्लेन कीमती 25900 रुपये की अवैध रुप से जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना डीपार परमानन्द शर्मा ,सउनि मुरारी शर्मा ,सउनि प्रेमसिंह इन्दौरिया ,आऱ.496 नरेश कुशवाहा ,आर.1007 गिर्राज गुर्जर ,आर.441 गिर्राज माथुर ,आर.735 राहुल य़ादव आर.608 विवेक उपाध्याय ,आर.488 जयवीर सिंह की मुख्य भूमिका रही ।