आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

वृक्ष हमारी धरोहर है इनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य: कपिल सेन

दतिया @rubarunews.com पर्यावरण संरक्षण हेतु हरियाली अमावस्या व हरियाली महोत्सव के अवसर पर प्रगति एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी, परमार फाउंडेशन, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व नेहरू युवा केन्द्र के सयुंक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन बुंदेला कॉलोनी में बुन्देला मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।

स्वैच्छिक संगठनों के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कपिल सेन जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र संगठन दतिया, विशिष्ट अतिथि मंगलसिंह परमार प्रबंधक एसबीआई, रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था/ पीएलव्ही व अध्यक्षता कुमकुम राजे संचालक परमार फाउंडेशन ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कपिल सेन ने कहा की वृक्ष हमारी धरोहर है इनका संरक्षण करना हम सबका कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि मंगलसिंह परमार ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक वृक्ष लगाएं उसका पालन पोषण करे। पीएलव्ही रामजीशरण राय ने कहा की पौध रोपण पावन कार्य है इनके संरक्षण के लिए समाज तथा अन्य संगठनों को संवेदनशीलता के साथ विचार करना पड़ेगा तभी पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रभावी कार्य हो सकता है।

कार्यक्रम का संचालन राजपाल सिंह परमार संचालक प्रगति एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी ने करते हुए समाज से हरियाली महोत्सव में सहभागिता की अपील की। इस अवसर पर जीतराज सिंह, देवांश राजा, यशराज परमार, गोविन्ददास अशोक शाक्य, सरदार सिंह गुर्जर, बलवीर पाँचाल, आयुष राय, सरल तलरेजा, पीयूष राय, अभय दाँगी, अंकुश दाँगी आदि ने सहभागिता की। उक्त जानकारी युवराज सिंह परमार ने दी।